Friday, 9 September 2022

नाचना

लोगों को नाचते देखना अच्छा लगता है
मन भी नृत्य करता है 
आनंदित होता है
हालांकि पैर थिरकते नहीं है
इन पैरों में बरसों पहले जो बेडियाँ बांध दी गई थी 
वह आज भी खुली नहीं है
आज तो जन्म लेते ही बच्चों को डांस क्लास में डाला जाता है 
उनके पैर थिरकते रहते हैं 
माता-पिता और रिश्तेदार खुश होते हैं 
तालियाँ बजती है
जिसको नाचना नहीं होता है वह भी नाचने लगता है
हमारा समय अलग था
हम जिंदगी की छोटी-छोटी जरूरतों के लिए भागम-भाग करते थे
पैर नहीं जिंदगी हमें नचाती थी 

No comments:

Post a Comment