Friday, 9 September 2022

बप्पा मोरया

बप्पा मोरया बप्पा मोरया
तू है मूषक पर सवार
है पार्वती का लाल
तुझे मोदक से प्यार 
हर बरस तू आता
सभी को आशीर्वाद दे जाता
तेरे दर पर सब समान
क्या अमीर क्या गरीब 
सभी तेरे दर पर शीश नवाते 
है तो तू लंबोदर 
सब पर कृपा बराबर
दुर्वा से तू होता प्रसन्न 
अपनी श्रद्धा से जो कोई भजता 
जैसे भी भजता 
जो भी श्रद्धा सुमन अर्पण करता
तू सबको प्यार से ग्रहण करता
महलों से लेकर झोपड़ी तक में विराजता 
यही तो है तेरी विराटता 
आज है जाने की बारी
सबकी ऑखों में हैं अश्रु 
बिदाई का गम तो है
साथ ही है आनंद की आशा
हे भोले बाबा के लाल
तेरी कृपा अपरम्पार 
हर बार तू आए 
सबको आनंदित कर जाएं 
अगले बरस फिर जल्दी आने का वादा कर
अपना आशीर्वाद दे जाएं 
विघ्नहर्ता सबका दुख हरो
सब कहते रहे 
बप्पा मोरया    बप्पा मोरया 

No comments:

Post a Comment