यह दिल का सुकून तुमसे हैं
यह चेहरे की चमक तुमसे है
यह गर्वित मन तुमसे है
यह गुरूर और अभिमान तुमसे है
तुम हो तो सब है
तुम न हो तो कुछ नहीं
तुमसे ही संसार मेरा
तुम नहीं तो सब सूना
तुम समझो या न समझो
कोई समझे या न समझे
यह मन समझता है
वह भलीभांति जानता है
No comments:
Post a Comment