यह सब जग जानता
संतान बिना माता ही नहीं
सबसे बडी ताकत आती है
जब कोई औरत माता बनती है
पत्नी तो होती है
औरत का हर रूप होता है
माता का रूप सबसे पावन
सबसे मजबूत
बच्चे चाहे कुछ भी कहें
हर माता की जान होते हैं बच्चे
सब कुछ वार कर सकती है उन पर
ईश्वर से भी लड सकती है
इंसान की तो बात ही क्या
तभी तो कहा गया है
पूत कपूत भले हो
माता हुई न कुमाता
No comments:
Post a Comment