Thursday, 8 September 2022

क्या सीखा है

माँ ने क्या सिखाया है
कोई सहूर नहीं 
कैसे रहा जाता है
कैसे बोला जाता है
कैसे हंसना जाता है
कैसे खाया जाता है
यह तो हुई व्यक्तित्व की खामी

अब आई कर्म की बारी
रोटी भी गोल बेलना नहीं आता
आटा भी नर्म गूथना नहीं आता
सब्जी भी बारीक काटने नहीं आती
नमक , मसाले और तेल का अंदाज नहीं 
घर संवारना - सजाना नहीं आता
सीना - काढना  , बुनना नहीं आता
गाना - बजाना नहीं आता
खरीदारी करनी नहीं आती

तब आता क्या है
पढ - लिखकर बेवकूफ 
सर्व गुण संपन्न आखिर कैसे कोई हो
उसमें बावर्ची,  दर्जी  , गायक,  नर्तकी सब गुण हो
सबमें पारंगत हो
यह तो बिरलो में ही मिलता होगा 
अगर ऐसे हैं लोग 
तब तो उनको सलाम 
उनको मुबारक 
हम तो कम से कम ऐसे नहीं है
न कभी हो सकते हैं ।

No comments:

Post a Comment