Thursday, 8 September 2022

ऐसा भी होता है

कुछ लोग ऐसे होते हैं 
जो आपको गलत साबित करने के लिए हमेशा तैयार 
यह आपके अपने ही करीबी
आपसे रिश्ता भी रखेंगे 
आपके साथ भी खडे रहेंगे
सब कुछ करने को तैयार
फिर ऐसा क्यों  ?,
शायद उनको अपनी अहमियत सिद्ध करनी होगी
तो वह तो ऐसे भी कर सकते हैं 
अब आपको सोचना है
निर्णय लेना है
जिंदगी आपकी है उधार की नहीं। 

No comments:

Post a Comment