Friday, 2 September 2022

बच कर रहना

दिमाग खराब हो गया
जब देखों तो कुछ लोग फालतू बातें करते हैं 
तुम अच्छी तरह से पेश आओ
शिष्टाचार का पालन करो
सामने पडने पर एक मुस्कान दे दो
बस देखो वह तुम्हारे सर पर चढ जाएंगे
जरा बात क्या कर ली
बगिया उघड़ने लगेगी
ऐसे लोग को पंचायती ही कहा जाता है
यह किसी मानसिक रोगी से कम नहीं 
फर्क इतना है कि
यह अस्पताल में नहीं रहते
हमारे आस-पास मंडराते हैं 
इनसे ज्यादा संपर्क रखो तो
यह तुम्हें ही बीमार कर जाएंगे
ऐसे लोगों से बचकर रहने में ही भलाई है
तुम उनके जैसे हो नहीं सकते
उनका उल्टा जवाब नहीं दे सकते
तब दूरी बना कर रखे
किसी से ज्यादा हिले  मिले नहीं 
जब तक उसकी फितरत समझ न आएं 

No comments:

Post a Comment