Tuesday, 20 September 2022

बाप पर मत जाओ

मेरा बाप 
तेरा बाप
बाप पर मत जाओ भाई 
बाप को बीच में मत घसीटो 
बाप के नाम पर विवाद
बाप तो बाप होता है
वह किसी का हो
सम्मान का पात्र है
वह तुम्हारे जन्म का दाता है
कर्म का नहीं 
तुम्हारा कर्म तुम्हारे साथ
कर सको तो इतना करो
ऐसा कि बाप का सर ऊंचा हो
उसे मुख न छिपाना पडे
बाप को तुम्हारे कारण न कोसा जाएं 
हर बाप संतान का हितैषी 
गरीब हो या अमीर 
हर बच्चा अपने बाप के साये में अमीर ही है
जब तक उसकी छत्र छाया 
तब तक कोई न कर सके बाल बाँका 
पसीना बहाते है
इच्छाओ को मारता है
संतान को योग्य बनाने के लिए 
ऐसा बनो कि
बाप सर उठा कर कह सकें 
यह मेरा बेटा है यह मेरी बेटी है 

No comments:

Post a Comment