यह हरी - भरी हरियाली हमसे हैं
यह गेहूं- मटर की फसले हमसे हैं
हम पैसा नहीं उगाते अन्न उगाते हैं
लोगों का पेट भरते हैं
धरती को सींच - सींच उपजाऊ बनाते हैं
मिट्टी का सोना करते हैं
भाई हम नौकरी - व्यापार नहीं
खेती - किसानी करते हैं
पहचान हमारी किसी से छुपी नहीं
मैं किसान हूँ
इस बात का गर्व है मुझे
ईश्वर नहीं है हम
पर हम न होते तो इस जहां में कोई नहीं होता
जीने का सहारा नहीं होता
भोजन बिना तो भगवान का भजन भी नहीं भाता
भूखे पेट भजन न होय गोपाला
जय किसान जय अन्नदाता
No comments:
Post a Comment