कुछ अपने पीछे छूट गए
हम खडे खडे निहारते रह गए
इस आगे - पीछे की दौड़ में
न जाने कितने छूट गए
जो छूट गया वह छूट गया
जो रह गया वह रह गया
जिंदगी तो चलती ही रही
न वह आगे देखती न पीछे
अपने ही रफ्तार में बढती जाती
एक दिन सब छूट जाना है
यही सब रह जाना है
अकेले तो आए थे पर अपनों का साथ था
जाना तो बिलकुल अकेले
नहीं कोई संगी नहीं कोई साथी नहीं कोई अपना
No comments:
Post a Comment