चमक रहा है जग भर में
देश की शान बढाता
लोगों की धारणा बदलता
किसी राष्ट्र से अपने को कम न समझना
नहीं किसी के सामने झुकना
मिलो तो दिल से मिलो
गले लगाकर मिलो
हाथ में हाथ डालकर मिलो
हम किसी से कम नहीं
हम तो एक सौ इक्कीस करोड़ की आबादी वाले
जहाँ आज भी माँ गंगा है
देवनगरी काशी है
प्यार का प्रतीक ताजमहल है
अपने प्यारे देशवासियों के आशीर्वाद से
विश्व के सबसे बडे प्रजातंत्र का नायक हूँ
तब तो तुम जीओ सालो साल
जनता का प्यार और विश्वास के साथ
लोकतंत्र का परचम फहराते हुए
विकास की डगर पर बढते हुए
बहुत बहुत शुभकामनाएं
हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी को
Happy birthday Sir
No comments:
Post a Comment