आज नहीं तो कल
इस जन्म में नहीं तो अगले जन्म में
कोई अछूता नहीं रहता
ईश्वर के दरबार में सब बराबर है
वह सबके साथ न्याय करता है
कब और कैसे
यह तो वो ही जाने
पर न्याय होगा अवश्य
भरोसा रखिए
ऊपर वाले की लाठी में आवाज नहीं होती
जब वह अपना डंडा चलाता है
तब क्या से क्या न हो जाएं।
No comments:
Post a Comment