Thursday, 6 October 2022

मेरी फितरत

मेरे पास आलीशान घर है
अच्छा फर्नीचर है
जरूरत की सब चीजें 
फ्रीज,  टेलीविजन,  वाशिंग मशीन
मंहगा मोबाइल,  लैपटॉप इत्यादि 
अच्छी गाडी है
तुम्हारे पास क्या है
मेरे पास सुकून है
मैं किसी का कर्जदार नहीं हूँ 
लोन लेना मुझे पसंद नहीं 
मैं हर महीने की किश्त भरने की झंझट में नहीं पडा
जो है उसी में संतोष 
जितनी चादर उतना ही पैर फैलाना
यह मेरे जीवन का फंडा
गाडी की जरूरत नहीं 
बस और ट्रेन का सफर ही रास आता
दो पैर हैं चलने के लिए 
न मेन्टेन्स की झंझट न पेट्रोल भराना 
आगे बढना , प्रगति  करना
अच्छी जीवनशैली अपनाना 
इसमें तो कोई बुराई नहीं 
लेकिन दूसरों को देखकर
लोन लेकर 
यह सब ताम झाम 
यह मेरी फितरत में नहीं। 

No comments:

Post a Comment