Tuesday, 25 April 2023

रिश्ता

अभी रिश्ता मरा नहीं है
पूरा सूखा नहीं है
अभी भी कुछ गीलापन बाकी है
हरियाली बाकी है
जडे अभी उखड़ी नहीं है
पकडे हुए है
तब समय रहते उसकी सिंचाई कर ली जाएं 
थोड़ा खाद - पानी डाल दी जाएं 
प्रेम  , स्नेह , समझदारी , समझौता 
ऐसे कुछ टिप्स अपना लिया जाएं 
पेड सूखने के पहले ही उसे बचा लिया जाएं 
रिश्ते मुरझा कर गिर जाएं 
उससे पहले उसे संभाल लिया जाएं 
तब जीवन में रंगों की बहार आ जाएंगी। 

No comments:

Post a Comment