कुछ नहीं होगा
मैं हूँ ना
यह शब्द
I love you
से ज्यादा मायने रखता है
प्यार तो बहुत लोग करते हैं
पर साथ खडे रहना
हर परिस्थिति में डटे रहना
जो भी है जैसा भी है
मेरा है
सबसे ज्यादा मुझे प्यारा है
यह साथ होता है
माता- पिता का
कहीं न कहीं मन के कोने में एक अनुभूति होती है
लडकी जब अपने पति से लडकर कहती है
मैं मायके चली जाऊंगी
एक गुरूर होता है
मेरे लोग भी हैं
मैं लाचार नहीं हूँ
हाँ यह बात दिगर है
हर माता-पिता चाहते हैं
बेटी अपने घर में रहें
यह आश्वासन जरूर दे
हमारे घर के दरवाजे खुले हैं
हम हैं ना घबराने की बात नहीं है
मैं हूँ ना
अभी जिंदा हूँ
एक पिता का कहा हुआ वाक्य याद आता है
अब वह नहीं रहे
पर शब्द जस के तस हैं
बहुत मिस करते हैं
इस शब्द को
मैं हूँ ना।
No comments:
Post a Comment