Monday, 26 June 2023

राहुल जी की शादी की बात

ब्याह कर लीजिये 
हम सब बराती बन कर चलेंगे 
आपकी मम्मी बोलती है 
बात नहीं मानता 
आप बोलिए 
इस बात में तो कोई राजनीति नजर नहीं आती
यह बात लालू जी ने राहुल से कहा
यह एक बडे का रिक्वेस्ट हैं 
अमूनन हर घर में ऐसा होता है
मैडम सोनिया जी ने लालू जी से कभी व्यक्त की होगी अपनी बात 
हर माॅ चाहती है
उसके बच्चे का घर बसे
बस यही बात है
इसको ज्यादा तूल देना
इस पर राजनीति करना
यह तो बेकार है ।

No comments:

Post a Comment