Sunday, 25 June 2023

मुंबई की मानसून

मुंबई की मानसून 
है बहुत लाजवाब 
यहाँ घर से निकलता है व्यक्ति 
भागता है दौड़ता है 
बस , रेल , ऑटो पकडता है
भीजता है 
छाता तो बस नाम का है
हाँ उफ नहीं करता
भजिया खाता है कटिंग चाय पीता है
चल निकलता है
काम करता है
शाम को फिर भागता है
उसी ओर जहाँ से आया था
गरम गरम बडा पाव लेता है
ठंडा पानी पीता है
ऑखे लगी रहती है समय पर
परेशान होता है 
कीचड़ से ट्रैफिक से
दिल से धन्यवाद देता है प्रभु को
बारिश तो आई
सबके मन भाई 

No comments:

Post a Comment