फूल महके गमगमा गम
पेड़ हरषे हरहरा हर
चिड़िया चहके चहचहा कर
हवा चले सरसरा कर
जीव झूमें झूमझमा कर
कीट - पतंगे गाए धुन सुनाकर
बिजली चमके चमचमा कर
बदरा आए घिरघिरा कर
तारे आए झिलमिला कर
बादल गरजे गडगडा कर
ऑधी आई
हवा चली
मिट्टी उडी
कुछ खडे रहे कुछ डोले
कुछ भरभरा कर गिर पडे
सामना सबने किया
खुशी से झूमकर
इंतजार जो था
कुछ भी हो
यह इंतजार कभी खत्म नहीं होता
जल जो है
वह है तभी तो जीवन है
No comments:
Post a Comment