डाक्टर को दिखाया तो उसने कहा
मसूढा छोड़ दिया है अब निकालना ही पडेगा
रूट कनाल नहीं हो सकता
एक - दो अपने आप टूट गए
एक - दो दांत निकलवा दिए
एक - दो रूट कनाल करा दिए
धीरे-धीरे एक - एक कर साथ छोड़ रहे हैं
बचपन से साथ दिया है अब एक उम्र पर छूट रहे हैं
एक दिन ऐसा भी होगा सब छोड़ देंगे
यही बात तो संबंधों की है
अपने आप सब छूटती जाती है
कभी किसी कारण से कभी किसी से
उनकी कमी तो खलती है
बचाने की कोशिश भी की जाती है
कुछ बच भी जाते हैं
कभी भरकर कभी रूट कनाल कर
हाँ जब मसूढा ही छोड़ने लगे
जिससे जुड़ा है उससे जुदा होना है
कोई दुखी या उदास नहीं होना है
जब तक साथ है तब तक है
जब जिंदगी भी छूटनी है
सांस को भी साथ छोड़ना है
तब उससे जुड़ी हर चीज का अंत होना ही है
No comments:
Post a Comment