Wednesday, 19 July 2023

हवाई जहाज का सफर

आज हवाई जहाज का सफर था 
रात की फ्लाइट और सुबह से ही तेज बारिश 
कैसे क्या होगा , यही सोचकर परेशान 
खैर निकले किसी तरह 
बारिश जोरदार , ट्रैफिक भी जाम
ऊपर से कडकती- चमकती बिजली
सडक पानी से भरी
पानी चीरकर ड्राइवर ने एयरपोर्ट पहुँचा ही दिया
अब शुरू हुई औपचारिकता 
बोर्डिंग पास से लेकर सामान चेकिग 
स्वयं की चेकिग करा पहुँचे 
कुछ इंतजार के बाद प्लेन में बैठने की प्रक्रिया 
अब फिर सीट बेल्ट बांधों 
पायलट द्वारा खराब मौसम की घोषणा 
थोड़ा लेट होगी
आखिर उड चली प्लेन
दो घंटे बाद हम अपने गंतव्य पर 
वहाँ गाडी इंतजार कर रही थी
पहुँच ही गए 
ऐसी 
ही तो है जिदंगी 
न जाने सफर में कितनी बाधाएं 
आखिर में पहुँच ही जाते हैं 
बस धीरज रखना और कर्म करना 
बाकी सब ऊपरवाले पायलट पर छोड़ देना 

No comments:

Post a Comment