Sunday, 9 July 2023

हे राम

हे राम हे राम
बन गए मेरे सब काम
बना कैसे
वह तो तुम ही जानो
हम तो बस इतना जाने
जब तक हो तुम्हारा साथ
नहीं हमें किसी की दरकार
करते हो प्रभु तुम्हीं 
कराते हो प्रभु तुम्हीं 
इसका हमें है भान
हम तो एक पल को भी नहीं संभाल सकते
तुम्हीं हो सब संभालने वाले 
हे पालनहार हे दयानिधान 
जब जब विपदा पडी
तुम्हीं याद आए 
तुम्हारे सिवा कौन है दूजा 
यह दुनिया है बडी जटिल
घुमाती है चकरघिन्नी सी
जिंदगी का भी नहीं है ठिकान 
वह तो अपना ही खेल दिखाती
बस तुम ही राह दिखाओ
इस भव सागर से पार लगाओ
बहुत डूब - उतरा लिए
लहरों के बीच फंसे हैं 
मझधार से बाहर निकाल किनारे पर लाओ
मायाजाल से मुक्त कर 
अपने लोक बुलाओ  ।

No comments:

Post a Comment