Sunday, 20 August 2023

श्रावण मास आया है

श्रावण मास आया है
हरियाली तीज लाया है
शिव - पार्वती का पूजन
हर कुंवारी और ब्याहता की इच्छा 
मनमांगा वर और सुहाग की मंगल कामना 
हर मंदिर के द्वार खडे है याचक 
बज रही घंटिया 
पुष्प- हार , फल - दूध , जल से
किया जा रहा प्रसन्न आराध्य को
झूले पडे है डालों पर
गीत गाएँ जा रहे हैं 
हरी - हरी चूडियां छनकती 
हाथों पर मेहंदी सजती 
सुहाग की निशानिया 
श्रृंगार का सामान 
बिक रहे हैं जोर - शोर से
बाजार अटे पडे हैं 
नए-नए परिधानों से
पकवानों की तैयारी 
उपहारों की आशा 
कुछ न कुछ सबके मन में समाया 
तभी तो सावन सबको भाता 
सब देखते राह सावन की 
अपने मनभावन की ।


No comments:

Post a Comment