Tuesday, 1 August 2023

छोटी छोटी बातें

झिलमिल झिलमिल करते तारे
लगते कितने प्यारे 
झिलमिल  झिलमिल करती ओंस की बूंदे 
लगती कितनी मासूम
खिलती फूलों की कलियाँ 
लगती कितनी कोमल 
नन्हा बच्चा जब किलकारी मारता 
तब लगता है वह कितना सुंदर 
छोटी छोटी बातें 
छोटी छोटी ये क्रियाएं 
मन को छू लेती है
अनायास ही मुस्कान से भर देती हैं 
जीवन को जीवन से लबालब कर देती है ।

No comments:

Post a Comment