Friday, 25 August 2023

जिंदगी का सफर

जन्म पर बंटी थी मिठाई
मृत्यु भोज पर खिलाई गई थी खीर
जन्म से शुरू हुआ रूदन
मृत्यु पर भी रूदन
एक स्वयं रोया
दूसरा लोगों को रूलाया 
रूदन और मिठास से शुरू हुआ सफर
इनसे ही खतम 
उनके बीच रहती है जिंदगी 
सांस लेती जिंदगी 
भावनाओं में झूलती जिंदगी 
खुशी में झूमती जिंदगी 
सफलता की उडान भरती जिंदगी 
सुख - दुख के बीच हिचकोले खाती जिंदगी 
न जाने कितने पडावो से गुजरती जिंदगी 
बचपन , जवानी , बुढापे को 
हर मौसम को भोगती जिंदगी 
कर्मों का फल झेलती जिंदगी 
ऑधी- तूफान का सामना करती जिंदगी 
मिठास और रूदन से शुरू हुआ सफर 
इनसे ही खतम 
इनसे ही उपजा इनमें ही मिला 
मिट्टी,  मिट्टी में ही समा जाती है ।

No comments:

Post a Comment