Friday, 25 August 2023

सबसे मजबूत जोड़

मामा के घर जाना है
माँ का संदेश ले जाना है
झुक कर उनके चरण स्पर्श करना है
मिलकर गले लगना है
प्यार की सौगात राखी देना है
उनको याद दिलाना है 
एक बहना का आशीर्वाद समाया
इस धागे में प्रेम समाया 
एक ही माँ के जने 
कभी नहीं बिछुड़ते 
इस रिश्ते को किसी और की जरूरत नहीं 
मध्यस्थता की नहीं 
अपने आप ही मजबूत है
चाहे कितनी गलतफहमियां हो जाएं 
झगड़े हो जाएं 
बोलचाल न हो
तब भी यह वैसा ही रहेंगा 
एक फिक्र रहेगी 
मेरी बहन कैसी है
मेरा भाई कैसा है
हालात क्या है
जैसा भी है जहाँ भी है
खुश रहें 
यही दुआ दिल से निकलती है
यह जोड़ फेविकोल के जोड़ से भी पक्का है
माॅ के नाल से बंधा हुआ जोड़ 
ईश्वर प्रदत्त जोड़ 
सबसे मजबूत जोड़ ।

No comments:

Post a Comment