कभी इस तरफ
कभी उस तरफ
सत्य अपना पक्ष कभी नहीं बदलता
सत्य हमेशा सत्य ही रहता है
समय के साथ सब बदल जाता है
एक सत्य ही है
जो डट कर खडा होता है
उसे मिटाने के धूमिल करने के प्रयास
सब असफल
काल कोई भी हो
भूतकाल
वर्तमान काल
भविष्य काल
सत्य अपनी जगह स्थिर है
सत्य को प्रमाण की आवश्यकता नहीं
वह अपने आप में ही प्रमाण
सत्य के साथ जो हो लिया
जीवन उसका तर गया
No comments:
Post a Comment