Monday, 21 August 2023

जिंदगी की खुशी

जिंदगी ने इतना रुलाया है
हंसने से भी डर लगता है
खुशी दरवाजे से अंदर प्रवेश कर चुकी होती है
तब भी उसका एहसास नहीं 
रोना , हंसने पर हावी
ऐसा क्यों  
शायद रूदन देकर हंसी पाई है
जिंदगी देकर खुशी पाई है ।

No comments:

Post a Comment