Tuesday, 22 August 2023

चांद पर पहुँच

चंद्रयान पहुँचने वाला है
जो दूर था अब समीप होने वाला है
जो कल्पना था वह अब सच होने वाला है
चंदा मामा दूर के
पुआ पकाए पूर के
अब मामा से मिलना आसान होगा
उनके घर भी जा सकेंगे
अब तुम्हारे लिए चांद- तारें तोड़ लाऊगा 
यह न कह कर 
अपनी प्रेमिका को चांद पर ही ले जाने का वादा होगा
चांद को अपने सौंदर्य का दीदार करवाएगा 
समय बदल रहा है
विज्ञान नई परिभाषा गढ रहा है
साहित्य और कविता भी बदलेगी 
उनके और कुछ सुर होंगे 

चल चले इस दुनिया से दूर
चांद पर हो अपना एक घर
जहाँ केवल हम और तुम 
तारों से दोस्ती होगी
चारों  ओर मदमस्ती होगी
हम विचरण करेंगे वहाँ 
नीचे लोग भरेगे आह। 

No comments:

Post a Comment