Saturday, 26 August 2023

किताब

आज सर झुका लो 
किसी और के सामने नहीं 
बस किताबों में 
जिंदगी के कुछ वर्ष इन्हें दे दो 
ये ताउम्र तुम्हारा साथ दे देंगे 
अपने ज्ञान के भंडार से तुम्हें भर देंगे 
यह लेते नहीं देते हैं 
अमूल्य खजाना 
बहुमूल्य हीरे - जवाहरात 
बस आपको ढूंढना है
आत्मसात करना है
ज्यादा मत सोचो 
बस सर झुका लो इसके सामने
यह कभी तुम्हारा सर झुकने नहीं देंगे। 

No comments:

Post a Comment