स्वतंत्रता हमें सबसे प्यारी
अपना देश अपना झंडा
हर घर फहरे तिरंगा
आन - बान - शान हमारी
यह पहचान हमारी
भारत माता अपनी माता
हम हैं इसकी प्यारी संतान
माता और संतान
सबसे अटूट विश्वास
कर्तव्य है हमारा
रखना है इसका सम्मान
शांति और भाईचारा
यही संदेश हमारा
हर घर हो खुशहाली
नहीं कहीं कोई मारा-मारी
गले मिले प्रेम से
तिरंगा को ले हाथ में
लगाएं सब नारा
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा
झंडा ऊंचा रहें हमारा
No comments:
Post a Comment