Thursday, 14 September 2023

हिन्द की हिन्दी

हिन्द की हिन्दी
लगती बहुत प्यारी
जोडती है दिलों को
करती नहीं कोई भेदभाव
जो भी इसको अपनाता
उसकी ही हो जाती
तोड मरोड़ कर किसी भी लहजे में
वह ढल जाती
अंजानो के बीच रिश्ता कायम करती
जनसाधारण की भाषा है यह
हर आम आदमी परिचित इससे
नहीं कोई इससे अंजान
ज्यादा न सही थोडा ही सही
सब तक यह पहुंची जरूर
यह किसकी मजबूरी नहीं
स्वेच्छा से स्वीकृत है
जब कुछ न समझ आता
तब अपना दामन पकडा देती
सबका सहारा बनती
बातचीत का माध्यम बनती
सडक से लेकर महलों तक
सबमें इसका वास
है बहुत सरल
नहीं है इसमें कोई क्लिष्टता
लिपि इसकी देवनागरी
जो है सब पर भारी
यह है हिन्द की पहचान
हिंद की हिन्दी लगती बहुत प्यारी

No comments:

Post a Comment