ख्वाहिशों को पूरी करना मुश्किल है
सपने देखना आसान है
सपनों को साकार करना मुश्किल है
आसान तो आसान ही है
उसमें क्या बडी बात
बात तो तब होगी
जब मुश्किल को आसान कर दिखाओ
दुनिया को अपनी मुट्ठी में भर लो
तुम जो देखो वही दुनिया माने
अभिमान करो स्वयं पर
कुछ ऐसा बनों
सम्मान तो दुनिया पर छोड़ दो
झुकती है दुनिया
झुकाने वाला चाहिए ।
No comments:
Post a Comment