उसका आनंद
उसका एहसास
हर पल हर क्षण
ढूंढ लो हर खुशी
चुरा लो वह पल
स्मृति पटल पर अंकित कर लो
जब जिंदगी भाग रही होगी
तब कुछ क्षण ठहर जाना
झांक लेना पुरानी यादों में
ठहर कर मुस्करा लेना
वह पल अमूल्य है
बचपन का हो
जवानी का हो
बुढापा का हो
सब कहीं न कहीं कुछ न कुछ खास महसूस कराते हैं
वह रूठना - मनाना
वह हंसना - खिलखिलाना
वह झगड़ा- तकरार
वह खाना - खिलाना
वह मान - मनौवल
वह बडों की डांट
वह बच्चों की किलकारियां
ऐसे न जाने कितने क्षण
याद कर लो
जी लो उस पल को फिर
जिंदगी भागती तो बहुत है पर कहीं कहीं थोडा तो ठहर जाओ ।
No comments:
Post a Comment