Thursday, 7 September 2023

हे कृष्ण

हे कृष्ण 
तुम्हारा हर रूप मुझे भाता है
सबसे ज्यादा  सखा रूप
मैं अर्जुन और तुम मेरे सारथी
मैं उद्धव हूँ और तुम मेरे मार्गदर्शक 
मैं सुदामा हूँ और तुम मेरे तारणहार 
अपने मित्र के साथ हर परिस्थिति में खडे रहने वाले 
मेरे साथ हमेशा खडे रहे
कभी-कभी मैं कमजोर पड जाता हूँ 
तब मुझे उत्साहित करें अर्जुन जैसे
कभी-कभी गर्वित हो जाता हूँ 
तब मुझे सही रास्ते पर ले आए 
कभी-कभी मैं संपत्ति चाहता हूँ 
उस समय सुदामा बन कर मुझे धन धान्य से भर दे 
यह सब रूप तो चाहता ही हूँ 
लेकिन वह सखा के रूप में चाहता हूँ 
जो भरी सभा द्रोपदी की लाज बचाने आ गया था
हर परिस्थिति से मुझे बचाइए 
सखा बन कर हमेशा साथ रहें 

No comments:

Post a Comment