जब पडती है ना तब बडे जोर की
तब याद आ जाता है सब
वह हिसाब-किताब करता है
कहीं भी कोई गलती नहीं
गलतियों की तो सजा का भुगतान करना होता है
वह , वह सी सी टी वी कैमरा है
जिसकी निगाह से कुछ नहीं छूटता
अतीत से लेकर वर्तमान तक
यहाँ तक कि वह भविष्य देख लेता है
तब उससे बच कर रहो
वह सब जानता है
सब समझता है
न्याय भी करता है
बस विश्वास रखो
अपनी बारी की प्रतीक्षा करो
No comments:
Post a Comment