टिकिया- समोसा
गोलगप्पे- बटाटे बडे
भेल पुरी- दही पुरी
मसाला डोसा - इडली सांभर
सब मुझे भाते हैं
पिज्जा - बर्गर
नूडल्स- मोमोज
सैंडविच- नाचोज
यह खा तो लेते हैं
मन को नहीं भाते
हाथ से खाना खाते हैं
चम्मच का इस्तेमाल कभी-कभी करते हैं
जीभ पर बस गया है देशी स्वाद
वह खट्टी - मीठी - चटपटी
भले सी सी करते रहो
ऑखों में पानी आता रहें
चटखारे लेकर तो खाते ही रहते हैं
पेट भले भर जाएं
जी नहीं भरता
अपने खाने का स्वाद ही अलग है
तभी वह दिल के करीब है
No comments:
Post a Comment