Saturday, 9 September 2023

स्वागत है त्रृषि सुनक

भारत का दामाद आया है 
नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति का पति
ब्रिटेन का प्रधानमंत्री त्रृषि सुनक 
एक विशेष जगह है उनकी 
दामाद का तो हमारी संस्कृति में विशेष स्थान होता है
उसकी पैर पूजा जाता है ब्याह के समय
दामाद का घर में कदम पडना शुभ माना जाता है
हाँ अभी भी हमारे समाज में कुछ लोग है
जो अपने अहंकार और मद में डुबे हुए हैं 
वे यह भूल जाते हैं 
दामाद का सम्मान होगा तो आपकी बेटी को वह सम्मान मिलेगा 
दुनिया चाहे कितनी भी बदले यह लीक के फकीर पिछडी मानसिकता के साथ जीते हैं 
अपने साथ दूसरों की जिंदगी का जीना भी दूभर करते हैं 
अक्षता भारत की बेटी है 
और ब्रिटेन की प्रथम लेडी
स्वागत तो बनता है 
राष्ट्राध्यक्ष होने के साथ-साथ भारत से एक दूसरा भी नाता
अक्षता का सुहाग अक्षुण्ण रहें 
त्रृषि सुनक का बहुत बहुत स्वागत। 

No comments:

Post a Comment