मेहमानों का तहे दिल से स्वागत
जो आ रहा है
सभी का स्वागत धूम धाम से
अपनी संस्कृति और कला का दर्शन करवाता भारत
वसुधैव कुटुंबकम का संदेश देता भारत
बुद्ध और गांधी का संदेश देता भारत
अहिंस परमो धरम
योग करवाता भारत
महाशक्तियाॅ आई है
भारत को देख कायल है
कुछ लेकर जाएंगे
कुछ देकर जाएंगे
अंतराष्ट्रीय जगत पर जी 20 का क्या प्रभाव पडता है
भारत अपने 20 का दम दिखा रहा है
प्रभाव छोड रहा है
और हो चाहे जाएँ
मेहमान नवाजी में हम कोई कसर नहीं छोड़ते
इस मामले में तो हम 19 नहीं 20 ही रहेंगे
क्योंकि हमारे यहाँ तो
अतिथि देवों भव की परम्परा रही है
दुश्मन भी घर आए तो उसको ऊंचा आसन दिया जाता है
मेहमां जो हमारा होता है , वो भगवान सा प्यारा होता है
स्वागत है सभी का ।
No comments:
Post a Comment