हमारे साथ यह हुआ
हमारे साथ वह हुआ
फलां ने धोखा दिया
फलां ने बेईमानी की
फलां ने विश्वास घात किया
हाँ यह सब तो हुआ
सच यह भी तो बहुत ऐसे भी मिले
जो थे तो अंजान
जिनसे कोई हमारा रिश्ता नहीं
न जान - पहचान
फिर भी उन्होंने मदद की
साथ दिया
मुसीबत के वक्त खडे रहें
यह एहसास दिलाया
यहाँ उतने भी बुरे लोग नहीं हैं
जितना हम समझते हैं
अगर होते तब तो यहाँ से विश्वास उठ जाता
दुनिया बुरी लगती
ऐसा भी तो नहीं है
हम जीना चाहते हैं
जिंदगी का लुत्फ उठाना चाहते हैं
अगर अच्छे लोग हैं
तब यह धारणा बदलना होगा
क्योंकि अच्छे को भी उसी श्रेणी में शामिल कर लेंगे
तो यह तो एक तरह से शर्मिदंगी की बात होगी
उनके साथ अन्याय होगा
कुछ के कारण सारे बुरे नहीं हो जाते
अच्छों के साथ रहें
खुश रहें मस्त रहें
No comments:
Post a Comment