दीयों की बारात लाई
जगमग जगमग करते आई
घर - आंगन - रोशनदान सजे
द्वार पर रंग-बिरंगी रंगोली सजी
फूल - रंग- लाइट की भरमार हुई
रोशनी से घर सजे
पकवानों से किचन महका
नए-नए वस्त्र परिधान किए
पुरूष- औरतें- बच्चे डोल रहें
बाजार पटे पटाखों और मिठाईयों से
सफाई अभियान खत्म हुआ
रोशनी अभियान शुरू
अंधकार पर प्रकाश की विजय
जगमग जगमग करते आई
आई दीवाली आई
No comments:
Post a Comment