Wednesday, 8 November 2023

तुम खुदा नहीं

कुछ लोग इस दुनिया में खुद को खुदा मान बैठते है
वे अपने आप को इतना परफेक्ट समझते हैं 
कि हर शख्स में उन्हें कमियां ही नजर आती है
वे हर वक्त हमें तौलते हैं 
मापते हैं 
गल्तियां निकालते हैं 
कौन समझाए कि तुम खुदा नहीं 
तुम भी इंसान हो
यही तो तुम्हारी सबसे बडी खामी
तुम इंसान होकर भी अपने को इंसान नहीं समझते हो
ईश्वर का दर्जा ले नहीं सकते
क्योंकि तुम वह हो नहीं 
हो भी नहीं सकते
बस एक बात समझ लो
जिस दिन तुम सत्य स्वीकार कर लोगे 
हो सकता है खुदा के करीब हो जाओ 

No comments:

Post a Comment