इसे खाकर जीओ
इसे पीकर जीओ
इसे खेल कूद कर जीओ
इसे हंस कर जीओ
इसे घूम कर जीओ
इसे बतियां कर जीओ
इसे स्वतंत्रता से जीओ
इसे अपनी इच्छा नुसार जीओ
इसे गाकर - नाच कर जीओ
इसे सर उठाकर जीओ
न दबना है न सहना है
अतीत को दफन कर देना है
वर्तमान में जीना है
भूत तो गया
भविष्य अनिश्चित
वर्तमान ही साथ
तब जो साथ है उसके साथ जीना है
जीवन की डोर को कितना भी पकड़ रखों
वह कभी न कभी कटने ही वाली है
सब छूटने वाला ही है
तब जाने से पहले ही जी भर जी लेना है ।
No comments:
Post a Comment