कब मानसिकता बदलेंगी
बहन - बेटियां सुरक्षित नहीं है
अभिभावक डरे हुए हैं
छात्रा के साथ छेड़छाड़ और निर्वस्र करना तीन लडको द्वारा
उसको कैम्पस में प्रोफेसर के घर छुपना पडा
बंदूक की नोक पर इतना दुस्साहस
इन मनचलों को तो छोड़ना नहीं चाहिए
योगी राज की दुहाई दी जाती है कि अपराधी को छोड़ा नहीं जाएंगा
सुन अच्छा लग रहा था
उत्तर प्रदेश बदल रहा है अपराध कम हो रहा है
लेकिन यह सुन विश्वास कम हो रहा है
डर लग रहा है
कुछ लोग कह रहे हैं कि रात को क्यों निकली थी अपने दोस्त के साथ
यह तो कोई बात नहीं हुई
तब हमारी नर्स , डाँक्टर, पुलिस , मीडिया कर्मी जैसे न जाने कितने पेशे हैं जिनकी ड्यूटी रात को होती है
इमरजेन्सी भी किसी के घर हो सकती है
पति अपनी पत्नी के साथ निकल सकता है
दोष कब तक महिलाओं को दिया जाएंगा
समाज का दृष्टिकोण और खासकर पुरूष मानसिकता कब बदलेंगी
योगी राज में ऐसा अपराध सोचा नहीं था
शैक्षणिक संस्थानों में ऐसा
? ? ? ?
No comments:
Post a Comment