Friday, 26 January 2024

ऑसू की अहमियत

ऑसू की एक अपनी अहमियत होती है
बहुत संवेदनशील होता है यह ऑसू
जहाँ शब्द असमर्थ हो जाता है
वहाँ यह काम कर जाता है
भावनाओं की अभिव्यक्ति का सबसे अच्छा उदाहरण
खुशी हो या गम
यह हमेशा साथ निभाते हैं
सब कोई साथ छोड़ दे
पर यह नहीं छोड़ता
आजीवन साथ निभाता है
मन हल्का कर जाता है
सच्चाई छिपी होती है इसमें

हाँ यह दिगर बात है
लोगों ने इसको भी नहीं छोड़ा
इसका भी अवमूल्यन किया
इसका सहारा लेकर लोगों की भावनाओं से खेला
उनको धोखा देकर अपना उल्लू सीधा किया
स्वार्थ के लिए
झूठमूठ का अपनापन जताने के लिए इसका सहारा
लोग इनके झांसे में  आ जाते हैं
तब ऐसे मगरमच्छों के ऑसू को देख मत भावनाओं में  बह जाएं

पहचाने
कौन असली और कौन नकली
बडा पवित्र है ऑसू
यही तो हमारा अपना है
हर किसी के सामने इसे न बहाए
बहुत अनमोल है संभाल कर रखें

इंसान के रूप में जो मगरमच्छों का बोलबाला है
उनसे दूर रहिए
सच्चाई को पहचानिए
बहुत जरूरी है
ऑसू की परख करना
जो लोग मगरमच्छ के  ऑसू बहाते हैं
उनसे सतर्कता बरते
दूरी बना कर रखें।

No comments:

Post a Comment