लक्ष्मण बिन चौपाई
सीता बिना मोरी सूनी रसोइया
के कर विजन बनाइ
आज अइहै भगवान हो
शबरी के घरवा
बचपन में सुनते थे दादी के गाने
तब समझ नहीं थी
आज समझ आ रहा है
सूनि पडी अयोध्या में राम आ रहे हैं
मन में एक अजब सी अनुभूति
एक खुशी जो इंतजार कर रही थी अब तक
हमारे राम का वनवास कुछ ज्यादा ही हो गया
अब फिर से हमें मिल रहे हैं
हर भारतीय उस दिन के प्रतीक्षा में हैं
राम बिना अयोध्या ही नहीं पूरा भारत सूना था
जिस भारत में राम राज्य की हमेशा कामना रही है वहाँ राजा राम आ रहे हैं
भारत का भाग्य भी बदलेगा
जय श्री राम।
No comments:
Post a Comment