Saturday, 13 January 2024

प्रधानमंत्री जी शुक्रिया

नरेन्द्र दामोदर दास मोदी 
यह नाम समय पटल पर अंकित हो जाएंगा 
प्रधानमंत्री तो वे हैं ही हमारे 
उससे ज्यादा हमारे राम लला के कारण 
सदिया याद रखेगी 
पूर्ण हुआ वनवास प्रभु का 
अयोध्या में विराजेगे 
हर हिन्दू गदगद है
आभारी है
राम तो सबके हैं 
लेकिन निमित्त तो मोदी जी ही  हैं 
सब चाहते थे
साहस नहीं था 
सबको खुश जो रखना था 
हिन्दू मन मार कर रहता  था
आज गर्व से सर उठा रहा है
हमने किसी पर कभी अन्याय नहीं किया
लेकिन हमारे साथ हुआ 
उस अन्याय का प्रतिकार करना था 
जब हमारा भगवान ही मलबे में दबा था तब हम कैसे ऊंचे रहते 
डरना और दबना नियति बन गयी थी 
आज सही दिशा मिली है 
मोदी जी के साथ हर भारतीय गर्वित हैं 
राम बिना तो भारत ही नहीं
राम राज की इच्छा तो सबकी ही रही है
हर शासक की
राम बनना आसान नहीं 
त्याग और मर्यादा का पालन करते हुए शासन करना
मोदी जी चल चुके हैं उस राह पर
सबका साथ सबका विकास 
सबके दिलों में राम लला का वास
बहुत बहुत शुक्रिया 
भारत के प्रधानमंत्री जी 
हिन्दू जनमानस यह बात कभी नहीं भूलेगा 
राम को ही नहीं जैसे सबको अधिकार मिला है
आभारी रहेगा सदियों तक ।
 

No comments:

Post a Comment