Monday, 15 January 2024

Happy Maker Sankranti

पतंग ने एक बात तो सिखाई ही है
कितना भी उडो 
अपनी जडो से जुड़े रहो
पतंग जहाँ मांजा   से नाता तोड़ती है
धडाम से जमीन पर आ गिरती है
गर्व और घमंड से बचे रहें 
आपकी डोर किसी और के हाथ है
वह यहां- वहां 
इस दिशा उस दिशा 
मनचाहे उडा रहा है
गफलत में न रहें 
सब कुछ आपके हाथ में नहीं है
विकास की ऊंचाई  पर जाएं 
ऊपर चढते समय नीचे का ध्यान रखे 


No comments:

Post a Comment