आप लोग को लगता होगा
आप लोग मेरे कारण ही इतनी मेहनत करते हैं
कहते हैं रोटी गोल है
और सबको गोल गोल घुमाती है
मैं भी तो आपका पेट भरने के लिए न जाने क्या क्या करती हूँ
मशीन में पीसती हूँ
बारीक से बारीक बन कर निकलती हूँ
गूंथी जाती हूँ
तवे पर सींकती हूँ
आग पर तपती हूँ
चिमटे की चटक लगती है
तब भी मैं ऊफ नहीं करती
न जाने मुझमें क्या क्या मिलाते हैं
सबके साथ घुल-मिल जाती हूँ
तेल - मसाले या फिर सब्जी
सबका पेट भरती हूँ
आप लोग के साथ मैं हमेशा रहती हूँ
आप ही नहीं मेरे इर्द-गिर्द घूमते हैं गोल गोल
मैं तो तवे पर भी गोल गोल घूमती हूँ
आप हैं तो हम
हम हैं तो आप
No comments:
Post a Comment