भाया वसंत
मुस्कराया वसंत
खिलखिलाया वसंत
डोला वसंत
भीगा भीगा वसंत
खिला - खिला वसंत
खुशबू से सराबोर वसंत
फूलों फलों से लदा वसंत
खुशियों की सौगात लाता वसंत
जीवन की प्रेरणा देता वसंत
माँ सरस्वती की कृपा बरसाता वसंत
ज्ञान के प्रकाश से परिचय कराता वसंत
ये वसंत है जीवन की बहार है
जाना है फिर भी मन भर जीना है
यही सिखाता वसंत
No comments:
Post a Comment