महत्ता किसी से कम नहीं
हर दिन खुशी मनाता है
रोज डे
चॉकलेट डे
फ्रपोज डे
किस डे
वेलेंटाइन डे
वसंत का आगमन
वसंत पंचमी के साथ ही त्योहारों का आगाज
खिले खिले फूलों के साथ बहारता मौसम
गुलाबी ठंडी का मीठा मीठा एहसास
फरवरी फहरता है
खुशबू से सराबोर करता है
सब खिला खिला
प्रकृति के साथ अंगडाई लेता आता है
न जाने कितने वादे करता है
न जाने कितनी खुशियाँ देता है
लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाता है
एक - दो दिन कम सबकी अपेक्षा
लेकिन औरों की अपेक्षा पूरी करने आता
यह साल का सबसे छोटा महीना।
No comments:
Post a Comment