Tuesday, 13 February 2024

साल का सबसे छोटा महीना फरवरी

साल का सबसे छोटा महीना
महत्ता किसी से कम नहीं 
हर दिन खुशी मनाता है
रोज डे 
चॉकलेट डे
फ्रपोज डे
किस डे 
वेलेंटाइन डे
वसंत का आगमन 
वसंत पंचमी के साथ ही त्योहारों का आगाज
खिले खिले फूलों के साथ बहारता मौसम
गुलाबी ठंडी का मीठा मीठा एहसास 
फरवरी फहरता है 
खुशबू से सराबोर करता है
सब खिला खिला 
प्रकृति के साथ अंगडाई लेता आता है
न जाने कितने वादे करता है
न जाने कितनी खुशियाँ देता है
लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाता है
एक - दो दिन कम सबकी अपेक्षा 
लेकिन औरों की अपेक्षा पूरी करने आता
यह साल का सबसे छोटा महीना। 

No comments:

Post a Comment